द जोया फैक्टर के सेट पर सोनम संग अच्छा वक्त गुजारा : संजय कपूर
मुंबई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर फिल्म द जोया फैक्टर में नजर आने वाले हैं, जिसमें सोनम कपूर भी है। उनका कहना है कि चाचा और भतीजी के रूप में उन्हें अच्छा वक्त बिताने का मौका मिला, और परिवार के सदस्य के साथ काम करना हमेशा अच्छा विचार है।
इस फिल्म में संजय, जोया के पिता की भूमिका में है, जिसे सोनम ने निभाया है।
संजय ने आईएएनएस से कहा, मेरे लिए एक अभिनेता के रूप में अच्छी कहानी का हिस्सा होना महत्वपूर्ण है और द जोया फैक्टर ऐसा ही एक मौका है। द जोया फैक्टर की शूटिंग के दौरान मुझे सोनम के साथ अच्छा वक्त बिताने का मौका मिला।
दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर के भाई ने कहा, हमने उसे अपने सामने बढ़ते हुए देखा है और मुझे लगता है कि हमने इस फिल्म के सेट पर अच्छा वक्त बिताया है। हमने रोज 13 घंटों की शूटिंग की है। मैं समझता हूं कि इस जुड़ाव ने ऑनस्क्रीन बाप-बेटी के रिश्ते में भी गर्माहट ला दी है।
द जोया फैक्टर अनुज चौहान की इसी नाम से लिखी किताब पर आधारित है।
इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है और यह शुक्रवार को रिलीज हो रही है।
Created On :   20 Sept 2019 9:00 AM IST