पापा की बेटी होना चीजों को आसान कर देता है : तापसी
- पापा की बेटी होना चीजों को आसान कर देता है : तापसी
मुंबई, 20 फरवरी (आईएएनएस)। अपनी फिल्म थप्पड़ रिलीज होने का इंतजार कर रहीं अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अभिभावकों के समर्थन के महत्व को लेकर एक दिलचस्प पोस्ट साझा किया है।
तापसी ने गुरुवार को ट्विटर पर फिल्म की एक तस्वीर के साथ ही फिल्म में उनके पिता बने कुमुद मिश्रा के साथ की एक तस्वीर साझा की है।
तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, पापा की बेटी होने के नाते अमृता (फिल्म में तापसी का किरदार) के लिए कौन सी चीजें आसान या मुश्किल हुईं, यह गौर करने वाली बात है। सच्चाई यह है कि उसे सिखाया गया कि उसका साथी जो भी होगा उसके पिता की तरह होगा, जिससे उसकी उम्मीदें बड़ी हो गईं, लेकिन जब वह टूटा, तब उसके पिता ही वहां उसे थामने के लिए खड़े थे। पिता-बेटी के इस प्यारे रिश्ते की गवाह। हैशटैगथप्पड़।
थप्पड़ 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है।
Created On :   21 Feb 2020 1:28 PM IST