युवराज को लेकर भिड़ीं सागरिका-हेजल, सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग !

hazel Keech jealous  after the photograph of Sagarika-Yuvaraj
युवराज को लेकर भिड़ीं सागरिका-हेजल, सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग !
युवराज को लेकर भिड़ीं सागरिका-हेजल, सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग !

डिजिटल डेस्क,मुंबई। इंडियन क्रिकेटर्स अपने खेल, लाइफ स्टाइल, फैशन के साथ-साथ अपनी खूबसूरत बीवियों के कारण भी चर्चा में रहते हैं। जितनी चर्चा क्रिकेटर्स की होती है, अब उतनी ही चर्चा उनकी ग्लैमरस बेगमों की भी होती रहती है। चाहे साक्षी-धोनी हो, सागरिका घटगे,हेजल कीच, गीता बसरा या धवन की बीवी आयशा हों। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोस अपलोड करती रहती हैं। हाल ही में सागरिका और हेजल ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा किया कि उनकी खूब चर्चा हो रही है। 

दरअसल अनुष्का और विराट के मुंबई रिसेप्शन की एक तस्वीर जहीर खान की नई नवेली पत्नी ने पोस्ट की। इस तस्वीर में सागरिका के साथ क्रिकेटर युवराज सिंह थे। जिसे देख कर युवी की पत्नी हेजल इस कदर जल उठी कि वो अब जहीर के साथ तालमाले बैठाने की इच्छा रखने लगीं है। अरे रे...आप इससे पहले ये सोचें कि हेचल युवी छोड़ने वाली हैं तो आप ऐसा अपने ख्याल से निकाल दें, क्योंकि ये सागरिका और हेजल के बीच हल्का फुल्का मजाक था। 

विरुष्का के रिसेप्शन में युवराज ने मेहरून रंग का कुर्ता पहना था, तो वहीं सागरिका ने भी उसी रंग के कपड़े पहने हुए थे। दोनों ने विराट और अनुष्का के कार्यक्रम में साथ में फोटो खिंचाई, जिसे खुद जहीर खान ने क्लिक किया। इस तस्वीर को सागरिका ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "मिस्टर सिंह के साथ अच्छा तालमेल है। हेजल कीज आपको याद किया जा रहा है।" जिसके बाद हेजल कीच ने भी मजाकिया अंदाज में कमेंट कर कहा, "मुझे लगता है कि मुझे भी तालमेल बनाए रखने के लिए जहीर खान से मैचिंग ड्रेस पहनना चाहिए।" 

उनके इस कमेंट के बाद लोगों ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने कहा कि हेजल कीच को इस तस्वीर से जलन हो रही है। बता दें कि युवराज सिंह की पत्नी विरुष्का की पार्टी में शामिल नहीं हुई थीं।

गौरतलब है कि "विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिंसबर को इटली में शादी रचाई थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में एक रिसेप्शन पार्टी आयोजित की थी जिसमें कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की थी। इस नए जोड़े ने दिल्ली के बाद 26 दिसंबर को मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया, जिसमें क्रिकेट जगत के तमाम खिलाड़ियों के साथ-साथ बॉलीवुड की हस्तियां भी शामिल हुईं। विरुष्का के खेल और फिल्म जगत के दोस्तों ने इसमें शिरकत की, जिसमें सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले, वीरेंद्र सहवाग जैसे नाम क्रिकेट से दिखे। जबकि, मनोरंजन की दुनिया से अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, राजकुमार हिरानी, कंगना रनौत और करण जौहर सरीखी हस्तियों ने मेहमान बन कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए।

Created On :   30 Dec 2017 10:57 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story