इरा खान के नाटक में हेजल करेंगी अभिनय

Hazel will act in Ira Khans play
इरा खान के नाटक में हेजल करेंगी अभिनय
इरा खान के नाटक में हेजल करेंगी अभिनय

मुंबई, 18 सितंबर (आईएएनएस)। सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान एक नाटक के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं। इस नाटक में अभिनेत्री हेजल कीच एक किरदार निभाती नजर आएंगी। यह एक अंग्रेजी नाटक है जिसका नाम यूरिपाइड्स मेडिया है।

इरा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर हेजल के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। इसमें आमिर की बेटी घुटनों के बल बैठकर हेजल को प्ले की स्क्रिप्ट की पेशकश करते नजर आ रही हैं।

यूरिपाइड्स मेडिया सबसे लोकप्रिय ग्रीक त्रासदियों में से एक है।

मशहूर अभिनेत्री सारिका इस प्ले की थिएटर प्रोड्यूसर हैं।

Created On :   18 Sept 2019 10:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story