हैलमेट संदेश देने वाली एक मजेदार फिल्म है : प्रनूतन बहल

Helmet is a fun film to convey: Pranootan Bahl
हैलमेट संदेश देने वाली एक मजेदार फिल्म है : प्रनूतन बहल
हैलमेट संदेश देने वाली एक मजेदार फिल्म है : प्रनूतन बहल
हाईलाइट
  • हैलमेट संदेश देने वाली एक मजेदार फिल्म है : प्रनूतन बहल

मुंबई, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अपारशक्ति खुराना के साथ आगामी फिल्म हैलमेट में जल्द ही नजर आने वाली नवोदित कलाकार प्रनूतन बहल का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म काफी मजेदार है और उनकी फिल्म नोटबुक से बिल्कुल विपरीत है।

अभिनेत्री ने यह भी कहा कि यह समाज को संदेश देने वाली यह एक मजेदार फिल्म है।

एसओएल लायंस गोल्ड अवार्ड के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए दिवंगत अभिनेत्री नूतन की नातिन और अभिनेता मोहनिश बहल की बेटी प्रनूतन ने कहा, मैंने अपनी दूसरी फिल्म हैलमेट की शूटिंग पूरी कर ली है, इसमें अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और आशीष वर्मा हैं। मेरे काम को शैली और किरदार के तौर पर देखा जाए तो यह फिल्म बिल्कुल अलग है। यह मजेदार कॉमेडी फिल्म है। इसमें समाज के लिए एक संदेश भी है।

उन्होंने कहा, फिल्म को लेकर मुझे घबराहट भी है और साथ ही उत्साहित भी हूं। इस तरह की फिल्म मैं करना चाहती थी। फिल्म की थोड़ी बहुत शूटिंग बाकी रह गई है। यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है।

Created On :   27 Jan 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story