हिमांश कोहली ने खुद को कार गिफ्ट की

Himansh Kohli gifted himself a car
हिमांश कोहली ने खुद को कार गिफ्ट की
हिमांश कोहली ने खुद को कार गिफ्ट की
हाईलाइट
  • हिमांश कोहली ने खुद को कार गिफ्ट की

मुंबई, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता हिमांश कोहली ने अपने जन्मदिन 3 नवंबर से पहले खुद को एक कार गिफ्ट की है।

हिमांश ने कहा, मेरा जन्मदिन आने वाला है और 2020 अबतक सबके लिए खराब रहा। इसलिए मैंने खुद को खुश करने के बारे में सोचा और इस गिफ्ट को खुद को ही दे दिया। स्पोर्ट्स कार शुरू से ही मेरे बकेट लिस्ट था, लेकिन मैं अब खुश हूं कि यह फाइनली मेरे पास है।

उन्होंने कहा, दिल्ली में मेरे घर के बाहर से दो एसयूवी चोरी हो गई थी। एक 2015 में तो एक 2019 में। दोनों कारों की चोरी खरीदने के तीन से चार माह के अंदर हो गई थी। यह कुछ अच्छे पलों के बाद खराब लम्हों की तरह था।

आरएचए/एएनएम

Created On :   22 Oct 2020 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story