हिमेश रेशमिया रेडियो पर जज करेंगे सिंगिंग टैलेंट हंट

Himesh Reshammiya will judge singing talent hunt on radio
हिमेश रेशमिया रेडियो पर जज करेंगे सिंगिंग टैलेंट हंट
हिमेश रेशमिया रेडियो पर जज करेंगे सिंगिंग टैलेंट हंट
हाईलाइट
  • हिमेश रेशमिया रेडियो पर जज करेंगे सिंगिंग टैलेंट हंट

मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। गायक-संगीतकार हिमेश रेशमिया को रेडियो पर सिंगिंग टैलेंट हंट शो बिग गोल्डन वाइस के सातवें सीजन को जज करने के लिए शामिल किया गया है।

शो में हिमेश प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देने के अलावा उन्हें जज करते भी नजर आएंगे।

हिमेश ने इस बारे में कहा, मैंने हमेशा प्रतिभा की सराहना की है और जो वास्तव में योग्य है उसे सही अवसर दिलाने में अपनी पूरी कोशिश की है। मेरा मानना है कि जिस किसी के भी पास प्रतिभा है उसे एक अवसर प्रदान किया जाना चाहिए और मेरा यकीन मानिए सही रवैया दुनिया को अपनी प्रतिभा से रूबरू कराने की कुंजी है।

हिमेश ने आगे कहा, एक जज के रूप में मैं प्रतिभागियों के इस पूरे सफर में उन्हें मॉनिटर करूंगा जिसके तहत इस संघर्ष के लिए उन्हें तैयार करना शामिल है, ताकि वे दुनिया के सामने खुद को पेश कर सकें।

यह शो बिग एफएम पर प्रसारित होगा।

Created On :   22 Jan 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story