मानुषी के लिए उनका जन्मदिन इस बार विचारशील रहा

His birthday was thoughtful this time for Manushi.
मानुषी के लिए उनका जन्मदिन इस बार विचारशील रहा
मानुषी के लिए उनका जन्मदिन इस बार विचारशील रहा

मुंबई, 14 मई (आईएएनएस)। पूर्व ब्यूटी क्वीन व बॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी गुरुवार को अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं, लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते उन्होंने इसे काफी शांतिपूर्ण ढंग से मनाया।

मानुषी कहती हैं, यह मेरे लिए एक विचारशील जन्मदिन रहा। मुझे पता है कि दुनिया काफी बदल गई है और इस वक्त इन सारी चीजों के बारे में सोचने और अपने परिवार व दोस्तों के साथ इस पर चर्चा करने के लिए मेरे पास समय है। इसलिए यह जन्मदिन मेरे लिए काफी शांत रहा क्योंकि मौजूदा स्थिति में दर्द, हो रहे नुकसान और पीड़ा को देखते हुए जश्न का ख्याल अभी मेरे दिमाग में है ही नहीं।

मानुषी आने वाले समय में सुपरस्टार अक्षय कुमार के विपरीत ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म पृथ्वीराज में नजर आएंगी। यह उनकी डेब्यू फिल्म होगी।

इस पर वह कहती हैं, मेरे पास एक बेहतर जिंदगी है और इसके लिए मैं इस संसार का शुक्रिया अदा करती हूं। मुझे अब तक जो कुछ भी मिला, मैं उसके लिए आभारी हूं और मुझे गर्व है कि मैं खुद को संपूर्ण अपने तरीके से बयां कर पाई। मेरे सफर की शुरुआत बस अभी ही हुई है और मैं यह देखने के लिए काफी रोमांचित हूं कि मेरी जिंदगी और मेरा करियर किस दिशा में जाता है।

Created On :   14 May 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story