कौशल किशोर को मुसकुराएगा इंडिया लिखने की प्रेरणा कैसे मिली?

How did Kaushal Kishore get inspired to write Muskuraga India?
कौशल किशोर को मुसकुराएगा इंडिया लिखने की प्रेरणा कैसे मिली?
कौशल किशोर को मुसकुराएगा इंडिया लिखने की प्रेरणा कैसे मिली?

डिजिटल डेस्क, मुंबई, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे मुसकुराएगा इंडिया गाने के लेखक कौशल किशोर का नाम हालांकि इस  गाने के लिए ज्यादा मशहूर नहीं हुआ है लेकिन उनका योगदान बड़ा है। कौशल ने नए जमाने के बॉलीवुड संगीतकार विशाल मिश्रा के इस गीत को लिखा है, जिसमें अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, कृति सैनन, राजकुमार राव और तापसी पन्नू जैसे बॉलीवुड के कुछ बड़े सितारे हैं।

इस ट्रैक का उद्देश्य नए कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में लोगों की स्पिरिट को बनाए रखना है। कौशल ने कहा, यह मैंने पूरे दिल से लिखा था और मुझे खुशी है कि इसने इतने सारे दिलों को छुआ है। मुझे लोगों के संदेश और कॉल मिल रहे हैं जिसमें उन्होंने लिखा है कि इस गीत ने उन्हें लड़ने और बहादुर बने रहने के लिए सशक्त बनाया है। इससे मैं बहुत खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मैं महामारी के खिलाफ इस लड़ाई का एक छोटा हिस्सा बन सका हूं।

उन्होंने कहा, हमारे देश ने अतीत में भी बहुत परेशानी का सामना किया है और हम हमेशा विजयी हुए हैं। हमने युद्धों को देखा है, हमें गुलामी के अधीन किया गया लेकिन हम उन सभी हालातों से बाहर निकले। लॉकडाउन से भी मुश्किलें आएंगी लेकिन मैं निश्चित हूं कि हम इससे भी शानदार तरीके से लड़ेंगे क्योंकि अभी हम कोरोनोवायरस से जूझ रहे हैं। अगर हम सभी एक साथ खड़े होते हैं, तो हम किसी भी कठिनाई से लड़ सकते हैं।

 

Created On :   28 April 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story