विराट के पसंदीदा अभिनेता रहे हैं ऋतिक

Hrithik has been Virats favorite actor
विराट के पसंदीदा अभिनेता रहे हैं ऋतिक
विराट के पसंदीदा अभिनेता रहे हैं ऋतिक

मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हमेशा से बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के मुरीद रहे हैं। उनके एक मित्र ने इस बात का खुलासा किया है।

विराट के दोस्त शलाज सोंधी ने सोशल मीडिया पर स्क्रैपबुक की एक तस्वीर साझा की है। उनके द्वारा बुक के उस हिस्से को साझा किया गया है जिसे विराट ने कभी अपने इस दोस्त के लिए भरा था।

इस पोस्ट पर विराट को टैग करते हुए शलाज लिखते हैं, देखो भाई मुझे क्या मिला है, कुछ पुरानी खूबसूरत यादें।

इसे देखकर एक यूजर ने पूछा कि क्या ऋतिक का मतलब ऋतिक रोशन है, जिसका जवाब शलाज ने हां में दिया।

जब से इसे पोस्ट किया गया है, तब से ऋतिक व विराट दोनों के ही प्रशंसक विभिन्न मंचों पर इस रोचक जानकारी को साझा कर रहे हैं।

एएसएन

Created On :   19 Aug 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story