मानव, आनंद कोरोना पॉजिटिव निकले, रामपाल होम क्वारंटीन हुए

Human, Anand Corona turned positive, Rampal became home quarantine
मानव, आनंद कोरोना पॉजिटिव निकले, रामपाल होम क्वारंटीन हुए
मानव, आनंद कोरोना पॉजिटिव निकले, रामपाल होम क्वारंटीन हुए
हाईलाइट
  • मानव
  • आनंद कोरोना पॉजिटिव निकले
  • रामपाल होम क्वारंटीन हुए

मुम्बई, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता मानव कौर और आनंद तिवारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन दोनों को आगामी कोर्टरूम ड्रामा नेल पॉलिश के सेट पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

इस फिल्म की शूटिंग अभी रोक दी गई है और लीड अभिनेता अर्जुन रामपाल सहित सेट पर मौजूद सभी कलाकारों की फिर से जांच की जाएगी।

रामपाल ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के माध्यम से यह जानकारी शेयर की। अर्जुन ने यह भी कहा कि वह अभी रोम क्वारंटीन हैं।

बग्स भार्गव कृष्णा के निर्देशन में बन रही नेल पॉलिश का प्रीमियर जी5 पर होना है।

जेएनएस

Created On :   24 Sept 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story