हैदरी ने तेलुगू स्टार नेनी को दी जन्मदिन की बधाई

Hydari congratulates Telugu star Nanny on his birthday
हैदरी ने तेलुगू स्टार नेनी को दी जन्मदिन की बधाई
हैदरी ने तेलुगू स्टार नेनी को दी जन्मदिन की बधाई
हाईलाइट
  • हैदरी ने तेलुगू स्टार नेनी को दी जन्मदिन की बधाई

हैदराबाद, 24 फरवरी (आईएएनएस)। तेलुगू स्टार नेनी सोमवार को 36 साल के हो गए। ऐसे में अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने अभिनेता को जन्मदिन की बधाई देने के लिए एक मैसेज पोस्ट किया है। अभिनेत्री ने कहा कि वह जब डेविल मॉड में नहीं होते हैं, तब एक भले सज्जन होते हैं।

अदिति ने सोमवार को ट्विटर पर अपनी और नेनी की आगामी फिल्म वी का एक पोस्टर साझा किया।

तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, जन्मदिन की शुभकामनाएं नेनी। डेविल मोड में नहीं रहने के दौरान एक सबसे भले सज्जन।

वहीं ट्विटर पर हैशटैगहैप्पीबर्थडेनेनी और हैशटैगहैप्पीबर्थडेनेचुरलस्टार ट्रेंड कर रहा है।

इसके साथ ही नेनी के प्रशंसकों ने भी स्टार को जन्मदिन की बधाई दी।

Created On :   24 Feb 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story