मैं करियर में जोखिम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हूं : सोभिता धुलीपाला

I am committed to taking risks in my career: Sobhita Dhulipala
मैं करियर में जोखिम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हूं : सोभिता धुलीपाला
मैं करियर में जोखिम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हूं : सोभिता धुलीपाला

मुंबई, 15 अप्रैल (आईएएनएस) अभिनेत्री शोभिता धुलीपाला अपने करियर में जोखिम लेने के सफर को जारी रखना चाहती हैं। उनका कहना है कि वह एक पूर्वानुमानित जिंदगी नहीं जीना चाहती हैं।

सोभिता ने इस बारे में कहा, मैं जीवन और करियर में जोखिम लेने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मुझे सबसे अधिक यह बात डराती है कि अगर मेरे अंदर से नई चुनौतियों को लेने का आत्मविश्वास खत्म हो जाएगा तो क्या होगा। आशा है कि ऐसा न हो। मैं पूर्वानुमानित जिंदगी नहीं जीना चाहती हूं। शायद इसलिए मुझे चुनौतियां नहीं डराती हैं, बल्कि खाली बैठे रहना डराता है। अभी होने वाला हर बदलाव हमें कुछ सिखा रहा है। हम कलाकारों के लिए अहंकार, लोकप्रियता, सुंदरता - ये सभी चीजें कई बार हमें जोखिम लेने के लिए मजबूर करती हैं। बस यही एक चीज है, अहंकार, जो मैं अपने अंदर नहीं चाहती हूं। मैं नहीं चाहती हूं कि अहंकार मेरे अंदर के जिज्ञासा को प्रभावित करे।

अपने पहले ऑडिशन को याद करते हुए सोभिता ने कहा, वह मेरा पहला ऑडिशन था और मुझे वह किरदार मिल गया। यही वह पल था जब मुझे महसूस हुआ कि मुझे वास्तव में अभिनय करना पसंद है! मुझे हमेशा कहानी कहने का शौक था, यह मेरे लिए काफी अच्छी बात है।

Created On :   15 April 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story