खुशनसीब हूं कि बंद होने के लिए कम से कम घर तो है : रूप दुर्गापाल
मुंबई, 18 अप्रैल (आईएएनएस) अभिनेत्री रूप दुर्गापाल खुद को खुशनसीब मानती हैं कि उनके पास एक घर है और उनका कहना है कि लोगों को कोविड-19 के कारण घर के अंदर बंद होने के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, मुझे लगता है कि हम सभी यहां खुशनसीब है कि हमारे पास घर है और हमें हमारे सितारों को इसके शुक्रिया अदा करना चाहिए कि हमारे सिर के ऊपर छत है, जबकि यहां कई ऐसे लोग हैं, जिनके लिए यह एक लक्जरी है। इसलिए हमें घरों के अंदर बंद होने का रोना रोने के बजाय, हमें इस समय का सदुपयोग करना चाहिए।
लॉकडाउन के दौरान अपने द्वारा बनाए गए स्केच की तस्वीर साझा करते हुए उसके कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, इस मुश्किल घड़ी में हमें सकारात्मक, रचनात्मक और अपनी मानसिक शुद्धता को बनाए रखने के लिए कई चीजों की आवश्यकता होती है। मेरे लिए किताबें और गायन के अलावा स्केचिंग है।
बालिका वधु अभिनेत्री भी लॉकडाउन समय का उपयोग एक नई भाषा सीखने के लिए कर रही है।
उत्तराखंड की रहने वाली अभिनेत्री ने कहा, मैं ऑनलाइन मराठी सीख रही हूं। मैं कुछ मराठी फिल्में भी देखती हूं ताकि दोस्तों और अपने परिवार के साथ मराठी में बोलने की कोशिश कर सकूं।
Created On :   18 April 2020 1:30 PM IST