मैं नहीं कर रहा किसी डेटिंग ऐप का इस्तेमाल : बेन एफ्लेक
- मैं नहीं कर रहा किसी डेटिंग ऐप का इस्तेमाल : बेन एफ्लेक
लॉस एंजेलिस, 23 फरवरी (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेता बेन एफ्लेक ने उन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि वह अपने लिए गर्लफ्रेंड ढूंढ़ने के लिए आजकल किसी डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं।
एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी गर्लफ्रेंड सैटरडे नाइट लाइव की प्रोड्यूसर लिंडसे शुकस से पिछले साल वसंत में अलग होने के बाद अक्टूबर में वह कथित तौर पर राया में शामिल हुए, जो कि एक डेटिंग ऐप है।
अब बेन ने इन सभी अफवाहों को खारिज करते हुए ब्रेकफास्ट शो गुडमॉर्निग अमेरिका में कहा, मैं किसी भी वेबसाइट पर नहीं हूं..किसी डेटिंग ऐप पर नहीं हूं, कहीं भी नहीं..मैं जानता हूं कि जो लोग इनका इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें इसमें काफी मजा आता है, लेकिन मैं उनमें से नहीं हूं।
बेन ने आगे यह भी कहा कि प्यार-मोहब्बत के मामले में वह अभी भी पुरानी विचारधारा के हैं। आने वाले समय में किसी के साथ घर बसाने की उनकी इच्छा है।
Created On :   23 Feb 2020 12:30 PM IST