मैं हर रोज गोमूत्र का सेवन करता हूं : अक्षय कुमार

I consume cow urine everyday: Akshay Kumar
मैं हर रोज गोमूत्र का सेवन करता हूं : अक्षय कुमार
मैं हर रोज गोमूत्र का सेवन करता हूं : अक्षय कुमार
हाईलाइट
  • मैं हर रोज गोमूत्र का सेवन करता हूं : अक्षय कुमार

नई दिल्ली, 11 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने खुलासा किया है कि वह हर रोज गोमूत्र का सेवन करते हैं और ऐसा वह आयुर्वेदिक कारणों से करते हैं।

अक्षय फिलहाल हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भूपती के साथ स्कॉटलैंड में अपनी अगली फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन के दौरान इन टू द वाइल्ड के अपने विशेष एपिसोड को लेकर उत्साहित अक्षय ने एडवेंचरर और टीवी होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ रूबरू हुए और उनके साथ जंगल के इस दुस्साहसिक सफर की कुछ चुनौतियों पर बात की।

जब हुमा ने उनसे इस दौरान यह पूछा कि वह शो पर हाथी के गोबर से बनी चाय को पीने के लिए खुद को किस तरह से मनाया, तो इस पर अक्षय ने कहा, मैं चिंतित नहीं था। मैं काफी ज्यादा रोमांचित था। मैं आयुर्वेदिक कारणों के चलते हर रोज गोमूत्र का सेवन करता हूं, तो मेरे लिए ऐसा करना मुश्किल नहीं था।

अक्षय ग्रिल्स के साथ कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में एक दुस्साहसिक सफर पर गए थे, जहां इनटू द वाइल्ड विद बीयर ग्रिल्स के एक एपिसोड की शूटिंग की गई, जिसे 11 सितंबर डिस्कवरी प्लस पर प्रसारित किया जाएगा।

एएसएन/एसजीके

Created On :   11 Sept 2020 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story