मैं चार्टबस्टर बनाने का दबाव महसूस नहीं करता : रेग स्टार कोनकराह
नई दिल्ली, 25 जून (आईएएनएस)। रेग स्टार कोनकराह का गाना बनाना कुछ समय से ट्रेंड कर रहा है। उनका कहना है कि मेरे पास अच्छी बीट्स का बड़ा कलेक्शन है, जिससे अच्छे वाइब्रेशंस पैदा कर सकता हूं।
डोंट किल माय लव, डोंट गो और हैवी जैसे हिट्स देने वाले कोनकराह को एक के बाद एक चार्टबस्टर बनाने का दबाव महसूस नहीं होता है।
उन्होंने आईएएनएस को बताया, संगीत मेरा पैशन है। मेरा मानना है कि जब आप खुद के साथ और जिस चीज के जरिए आप कुछ क्रिएट करने जा रहे हैं, उसके साथ अलाइन होते हैं तो सृजन बेहतर होता है। मेरे पास रिदमिक बीट्स का एक बड़ा कलेक्शन है और मैं बहुत अच्छे वाइब्रेशंस तैयार करने और रिलीज करने के लिए तैयार हूं।
उनक हालिया हिट बनाना 2019 का ट्रैक है, जो कि वीएच1 इंडिया पर प्रसारित किया जा रहा है, इसमें शैगी ने भी आवाज दी है।
उन्होंने कहा, जमैका के कलाकार के साथ काम करना एक अद्भुत अनुभव था।
कोनकराह ने आगे कहा कि उनका संगीत कैरियर हमेशा रेग में नहीं रह सकता है, लेकिन यह हमेशा कैरिबियन द्वीप समूह में अपनी जड़ें बनाए रखेगा।
Created On :   25 Jun 2020 1:30 PM IST