मेरा वजूद मेरे आसपास मौजूद महिलाओं से है : पंकज त्रिपाठी

I exist with women around me: Pankaj Tripathi
मेरा वजूद मेरे आसपास मौजूद महिलाओं से है : पंकज त्रिपाठी
मेरा वजूद मेरे आसपास मौजूद महिलाओं से है : पंकज त्रिपाठी

मुंबई, 23 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता पंकज त्रिपाठी पर्दे पर अपने किरदारों का यर्थाथवादी चित्रण करने के लिए जाने जाते हैं। उनका कहना है कि अपनी जिंदगी में काफी सारी चीजों के लिए वह अपने आसपास की महिलाओं के कर्जदार हैं।

पंकज कहते हैं, मेरी जिंदगी का वजूद मेरे आसपास मौजूद सशक्त महिलाओं से है। इनमें मेरी मां, मेरी पत्नी व मेरी बेटी शामिल हैं। इन्होंने न केवल मेरे अस्तित्व को संवारा बल्कि मुझे एक बेहतर इंसान भी बनाया।

पंकज का मानना है कि उनकी सफलता का एक बड़ा श्रेय सही किरदारों के चुनाव को जाता है। वह कहते हैं, एक कलाकार के तौर पर मैं अपने किरदारों और कहानियों को बहुत ही सोच-समझकर चुनता हूं।

फिलहाल उन्हें हालिया रिलीज फिल्म गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल में उनके निभाए अनुज सक्सेना के किरदार के लिए काफी सराहा जा रहा है। फिल्म में एक युवा लड़की के सपने की उड़ान उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आई।

उन्होंने कहा, वह निडरता के साथ अपने सपने देख सकती है क्योंकि घर पर उसे इस बात की प्रेरणा अपने पिता से मिलती है जो लैंगिक समानता पर बार-बार अपनी बात रखते रहते हैं। उनका कहना है कि पायलट एक ऐसा शब्द है जिसका स्त्री या पुरूष से कोई नाता नहीं है। वह अपनी बेटी को उस वक्त प्रोत्साहित करते हैं जब वह हार मानने लगती है। संदेश बेहद ही स्पष्ट है कि किसी को यह नहीं बताया जाना चाहिए कि उसकी ख्वाहिशें काफी बड़ी हैं, काफी अवास्तविक है, काफी ज्यादा है।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   23 Aug 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story