किताबें पढ़ती हूं तो शांति मिलती है : समता सागर

I get peace when I read books: Samata Sagar
किताबें पढ़ती हूं तो शांति मिलती है : समता सागर
किताबें पढ़ती हूं तो शांति मिलती है : समता सागर

मुंबई, 23 अप्रैल (आईएएनएस) अभिनेत्री समता सागर को किताबों से बेहद प्यार है। उनका कहना है कि जब वह किताबें पढ़ती हैं तो उन्हें शांति महसूस होती है।

अभिनेत्री ने 23 अप्रैल को विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर पुस्तकों के लिए प्रति अपने प्यार को उजागर किया।

उन्होंने कहा, मुझे याद है कि मेरे जीवन में एक समय था, जब मैं अपने हाथों में एक किताब लिए बिना अपने घर के बाहर पैर नहीं रखती थी। जब मैं किताबें पढ़ती हूं तो मुझे शांति महसूस होती है। यह मुझे एक अलग दुनिया में ले जाती है।

उन्होंने आगे कहा, मेरे बचपन के दौरान प्रेमचंद और शरत चंद्र की कहानियां देश के हर घर का हिस्सा थीं। वह संस्कृति आज कहीं गुम है।

उन्होंने युवा पीढ़ी को प्रेमचंद, निर्मल वर्मा, एंटन चेखव और इसी तरह की लीग से जुड़े लेखकों की कहानियां पढ़ने की सलाह दी।

उन्होंने कहा, उनकी कोई भी किताब उठा लो, प्रत्येक कहानी अपनी ओर आकर्षित करती है, यह आपको जीवन के प्रति एक अलग ²ष्टिकोण प्रदान करेगी। माता-पिता को अपने बच्चों को अधिक किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। आप घर पर एक छोटी सी लाइब्रेरी बना सकते हैं। किताबों को प्रदर्शित करना पढ़ने की आदत को बढ़ाने में एक लंबी भूमिका निभा सकती है।

समता वर्तमान में एक अभिनेत्री और लेखक के रूप में टीवी शो गुड़िया हमारी सभी पे भारी में काम कर रहे हैं।

Created On :   23 April 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story