मैं काजोल को देखकर बड़ी हुई हूं : मिथिला

I have grown up watching Kajol: Mithila
मैं काजोल को देखकर बड़ी हुई हूं : मिथिला
मैं काजोल को देखकर बड़ी हुई हूं : मिथिला
हाईलाइट
  • मैं काजोल को देखकर बड़ी हुई हूं : मिथिला

मुंबई, 11 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री मिथिला पालकर ने कहा कि वह काजोल को देखकर बड़ी हुई हैं। साथ ही उन्होंने काजोल के साथ अपने फैन मोमेंट को याद किया।

मिथिला ने वेब सीरीज लिटिल थिंग्स और रोम-कॉम फिल्म कारवां में काम किया है। वह काजोल की अगली फिल्म त्रिभंगा में नजर आने वाली है। फिल्म अभिनेत्री रेणुका शहाणे के निर्देशन में बनी है।

अभिनेत्री ने कहा, मैं काजोल को देखकर बड़ी हुई हूं। और जब मुझे पता चला कि मैं उनके साथ काम करने वाली हूं तो, मैं काफी खुश हुई। मैं नब्बे दशक की बच्ची हूं और उन्हें देखकर बड़ी हुई हूं। उनके साथ काम करने के लिए थोड़ी सी घबराई हुई थी। लेकिन उनसे सेट पर मिलते ही सब कुछ नॉर्मल हो गया। उनकी हंसी काफी प्रभावशाली है। वह उर्जा से भरपूर हैं। वो दिल से हंसती हैं, दिल खोल के बोलती हैं।

एवाईवी/आरएचए

Created On :   11 Nov 2020 10:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story