मुझे बंगाल का हथकरघा शिल्प पसंद है : चित्रांगदा सिंह
By - Bhaskar Hindi |29 Feb 2020 6:30 AM IST
मुझे बंगाल का हथकरघा शिल्प पसंद है : चित्रांगदा सिंह
हाईलाइट
- मुझे बंगाल का हथकरघा शिल्प पसंद है : चित्रांगदा सिंह
कोलकाता, 29 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह अपनी आगामी फिल्म बॉब बिस्वास की शूटिंग के लिए यहां इस शहर में आई हुई थीं। इस दौरान उन्होंने साड़ी की खूब खरीदारी भी की।
हजारों ख्वाहिशें ऐसी की अभिनेत्री ने गरियाहाट और हाथीबगान को छान मारा। इन इलाकों को दुकानदारों का स्वर्ग माना जाता है।
इस बारे में चित्रांगदा ने कहा, मुझे बंगाल का हाथकरघा शिल्प बहुत पसंद है। यह उन प्रमुख कारणों में से एक था जिसकी वजह से मैं कोलकाता आने को लेकर उत्साहित थी। मैंने मुर्शिदाबादी सिल्क, टसर सिल्क और प्रसिद्ध बालूचरी साड़ियां खरीदीं।
बॉब बिस्वास के अलावा चित्रांगदा की अन्य आगामी फिल्मों में सूरमा 2 भी शामिल है।
Created On :   29 Feb 2020 12:00 PM IST
Tags
Next Story