मैं अवसरों की कीमत को समझता हूं : विशाल मिश्रा

I understand the value of opportunities: Vishal Mishra
मैं अवसरों की कीमत को समझता हूं : विशाल मिश्रा
मैं अवसरों की कीमत को समझता हूं : विशाल मिश्रा
हाईलाइट
  • मैं अवसरों की कीमत को समझता हूं : विशाल मिश्रा

नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्म कबीर सिंह के गाने कैसे हुआ, रेस 3 के गीत सेल्फिश, मुस्कुराएगा इंडिया और अपने हालिया पंजाबी गीत कित्थे सहित और भी कई बेहतरीन गानों को अपनी आवाज दे चुके गायक विशाल मिश्रा नए कलाकारों का समर्थन करना चाहते हैं क्योंकि वह एक अवसर की कीमत को समझते हैं।

मिश्रा ने आईएएनएस को बताया, ईश्वर ने मुझे जो कुछ भी बख्शा है और मुझे जितना भी प्यार मिला है उसे इन लोगों तक पहुंचाना ही मेरा मकसद है। मैं एक अवसर की कीमत को समझता हूं। मैं एक बहुत ही छोटे शहर से हूं और यह खूबसूरत है कि ईश्वर की कृपा मेरे ऊपर बनी रही। मैं अपना समर्थन देने की चाह रखता हूं और उम्मीद करता हूं कि मैं लोगों को ढूंढ़ सकूं और उनके साथ काम कर सकूं।

उन्होंने आगे कहा, मुझे हमेशा से यह लगता है कि सुविधाओं की कमी के कारण मैजिक को नहीं रोका जाना चाहिए और उन लोगों का साथ निभाना चाहूंगा जिनके पास यह मैजिक है।

Created On :   2 July 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story