चाहता हूं, लोग मेरा नाम सुन सिनेमाघर की ओर भागें : अक्षय ओबेरॉय

I want people to hear my name and run towards the cinema hall: Akshay Oberoi
चाहता हूं, लोग मेरा नाम सुन सिनेमाघर की ओर भागें : अक्षय ओबेरॉय
चाहता हूं, लोग मेरा नाम सुन सिनेमाघर की ओर भागें : अक्षय ओबेरॉय

मुंबई, 16 मई (आईएएनएस)। अभिनेता अक्षय ओबेरॉय को ऐसे दिन का इंतजार है, जब लोग उनका नाम सुनकर सिनेमाघरों की ओर आकर्षित हों।

अक्षय ने आईएएनएस से कहा, एक दिन मुझे बॉक्स ऑफिस पर भारी सफलता मिलना पसंद भी आएगा और लोग मेरा नाम सुनकर ही सिनेमाघरों की ओर भागेंगे। इससे भी अधिक मैं सम्मान की लालसा रखता हूं।

उन्होंने कहा, जब मैंने अपना करियर शुरू किया तो मैं चाहता था कि मैं एक अच्छा अभिनेता बनूं और लोगों से सम्मान प्राप्त करूं। मैं चाहता था कि लोग मुझे एक अभिनेता के रूप में गंभीरता से लें, और मुझे लगता है कि मैंने समय के साथ इसे हासिल किया है।

उन्होंने आगे कहा, मुझे खुशी है कि लोगों को मेरा काम पसंद आया और मुझे कभी भी टाइपकास्ट नहीं किया गया। मैं बहुमुखी में विश्वास रखता हूं।

अक्षय फिलहाल वेब शो इल्लिगल में नजर आ रहे हैं। वह अब उर्वशी रौतेला के साथ तिरुत्तू पयालये 2 के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। वहीं वह फ्लेश और मैजिक सहित कई शो में दिखाई देंगे। वह ऋचा चड्ढा अभिनीत फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर में भी दिखाई देंगे।

Created On :   16 May 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story