अवार्ड्स को कहीं अच्छी जगह रखना चाहती हूं : एलिजाबेथ मॉस

I want to put the awards in a better place: Elizabeth Moss
अवार्ड्स को कहीं अच्छी जगह रखना चाहती हूं : एलिजाबेथ मॉस
अवार्ड्स को कहीं अच्छी जगह रखना चाहती हूं : एलिजाबेथ मॉस
हाईलाइट
  • अवार्ड्स को कहीं अच्छी जगह रखना चाहती हूं : एलिजाबेथ मॉस

लॉस एंजेलिस, 25 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी अभिनेत्री एलिजाबेथ मॉस का मानना है कि उन्होंने जो तीन गोल्डन ग्लोब्स और दो एमी अवार्ड जीते हैं, उन्हें बुकशेल्फ के बजाय कहीं ज्यादा अच्छी जगह रखना चाहिए।

मॉस ने कहा, वे मेरे अपार्टमेंट में कुछ अन्य यादगार चीजों और ट्रिंकेट्स के साथ है। मुझे शायद उन्हें ग्लास कैबिनेट के जैसे कहीं अच्छी जगह उन्हें रखना चाहिए।

फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, अभिनेत्री ने साइंटिफिक हॉरर थ्रिलर द इनविजिबल मैन से वापसी की है, और कहा कि अगर वह एक दिन के लिए अ²श्य हो जाती है, तो वह एक ऐसी अभिनेत्री को करीब से देखना चाहेंगी जिन्हें वह पसंद करती है, जैसे मेरिल स्ट्रीप।

Created On :   25 Feb 2020 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story