काश अंग्रेजी मीडियम थोड़ी पहले या बाद में रिलीज हुई होती : कीकू शारदा

I wish the English medium would have been released a little earlier or later: Kiku Sharda
काश अंग्रेजी मीडियम थोड़ी पहले या बाद में रिलीज हुई होती : कीकू शारदा
काश अंग्रेजी मीडियम थोड़ी पहले या बाद में रिलीज हुई होती : कीकू शारदा

मुंबई, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता-कॉमेडियन कीकू शारदा को इस बात का बेहद दुख है कि इरफान खान की कमबैक फिल्म अंग्रेजी मीडियम कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर देश भर में सिनेमाघरों को बंद कर दिए जाने के चलते बॉक्स ऑफिस पर ठीक से नहीं चल पाई। इस फिल्म को बाद में डिजिटली रिलीज किया गया।

कीकू ने इस पर कहा, यह वाकई में बेहद दुखद है। काश अंग्रेजी मीडियम कुछ समय पहले या कुछ देर बाद रिलीज हुई होती, तब यह फिल्म सही मायने में रिलीज होती। रिलीज के एक ही दिन बाद फिल्म के प्रदर्शन में कमी आ गई। यह वाकई में एक खूबसूरत फिल्म है और सेहत के चलते इरफान ने काफी लंबे समय से कोई फिल्म की भी नहीं थी। हर किसी के लिए इस फिल्म को देखना वाकई में जरूरी था और मैं वाकई में यह चाहता था कि लोगों को उन्हें थिएटर में देखने का एक मौका मिले।

कीकू और इरफान के अलावा होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राधिका मदन, दीपक डोबरियाल, रणवीर शौरी और करीना कपूर खान भी हैं।

Created On :   16 April 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story