मुझे आश्चर्य है कि इस अवधि में संगीत कैसे बचा रहेगा : पापोन

I wonder how music will survive this period: Papon
मुझे आश्चर्य है कि इस अवधि में संगीत कैसे बचा रहेगा : पापोन
मुझे आश्चर्य है कि इस अवधि में संगीत कैसे बचा रहेगा : पापोन

नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड के मशहूर गायक पापोन को इस बात पर आश्चर्य है कि इस अवधि में भारतीय संगीत उद्योग किस तरह से बचा रह पाएगा, जब सारी चीजें थम सी गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि संगीत केवल बड़े बैंड्स या बड़े बैनर की फिल्मों तक ही सीमित नहीं है। संगीत के और भी कई सारे वैकल्पिक तरीके हैं।

आईएएनएस के साथ हुई बातचीत में पापोन ने महामारी के बाद संगीत की स्थिति पर अपनी बात रखी।

पापोन ने इस बारे में कहा, हर दूसरे उद्योग की तरह, संगीत जगत भी काफी प्रभावित है। पीछे मुड़कर देखे, तो पिछले साल मंदी थी, तो राजनीतिक परि²श्य में भी काफी उतार-चढ़ाव हुआ और इस बार कोविड-19 की वजह से भी चारों ओर काफी उथल-पुथल है। सामाजिक समारोह व लाइव शोज इस वक्त असंभव से हैं, तो हर चीज धीमी पड़ गई है। मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि म्यूजीशियन किस तरह से इस वक्त खुद को संभालेंगे। मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि इन कलाकारों की मदद के लिए कोई तरीका उपलब्ध हो।

वह आगे कहते हैं, इस साल हमें बहुत नुकसान होगा। हमें ऑनलाइन कॉन्सर्ट करने के तरीकों को ढूंढ़ना होगा, जहां लोग बेहतर संगीत व मनोरंजन के बदले कलाकारों को एक निश्चित राशि का भुगतान स्वेच्छा से करें। उम्मीद करता हूं कि भारत एक ऐसे स्तर तक पहुंचे, जहां फिल्मी संगीतों के अलावा भी संगीत के अलग-अगल रूपों के लिए विविध शैलियां व रेडियो स्टेशन हो। हर तरह की संगीत का विकास हो।

Created On :   12 May 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story