भारत मजबूत लोकतंत्र है, फिर से यकीन हुआ : सुशांत का परिवार

India is strong democracy, convinced again: Sushants family
भारत मजबूत लोकतंत्र है, फिर से यकीन हुआ : सुशांत का परिवार
भारत मजबूत लोकतंत्र है, फिर से यकीन हुआ : सुशांत का परिवार

मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुशांत सिंह राजपूत मामले पर जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपे जाने के बाद दिवंगत अभिनेता के परिवार ने एक बयान जारी कर कहा कि भारत एक मजबूत लोकतंत्र है, इस बात पर फिर से यकीन हुआ।

इस बयान में कहा गया, हम, सुशांत के परिवारवाले उसके दोस्तों, शुभचिंतकों, मीडिया और दुनियाभर से उसके लाखों प्रशंसकों को हमारे लिए उनके प्यार व समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करते हैं। हम खासकर बिहार के मुख्यमंत्री सम्माननीय श्री नीतीश कुमार के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने न्याय के इस पहिये को गति दी।

इसमें आगे कहा गया, अब जबकि देश की एक प्रमुख जांच एजेंसी ने इसकी जिम्मेदारी ली है, हमें यकीन है कि इस जघन्य अपराध में जो भी शामिल हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। हम मानते हैं कि संस्था में जनता का भरोसा होना बहुत जरूरी है, आज जो हुआ उससे भारत एक सशक्त लोकतंत्र है, इस बात पर हमें दोबारा यकीन हो गया। अब हमें अपने देश से और भी ज्यादा प्यार हो गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने न केवल सीबीआई को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है, बल्कि मुंबई पुलिस को अब तक मामले के संबंध में जुटाए गए कागजादों और सबूतों को भी एजेंसी को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए हैं।

एएसएन/एसजीके

Created On :   19 Aug 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story