भारत का पहला वर्चुअल वेलनेस फेस्टिवल बीइंग योगा 2 और 3 मई को
नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। ऐसे समय में जब दुनिया में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए कई देशों में लॉकडाउन चल रहा है, तब बीइंग योगा नाम से एक वर्चुअल योगा वेलनेस फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। यह भारत का पहला वर्चुअल वेलनेस फेस्टिवल है जो ईरा योग वेलनेस द्वारा संचालित है और संस्कृति मंत्रालय द्वारा 2 और 3 मई, 2020 को आयोजित किया जाएगा।
यह एक लाइव ऑनलाइन इंटरैक्टिव सेशन है जहां सभी को एक-दूसरे के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा और साथ ही आध्यात्मिकता व कल्याण के क्षेत्र के अपने पसंदीदा विचारकों से जुड़ने का एक मंच देगा।
डॉक्टरों से लेकर आध्यात्मिक गुरुओं और योग चिकित्सकों से ले कर कई अन्य क्षेत्रों के प्रमुख नामों तक, इस फेस्टिवल में उन नामों की भागीदारी देखने को मिलेगी जो इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान हमारे जीवन में कल्याण, दर्शन और प्रासंगिकता के महत्व के बारे में बात करेंगे।
इन नामों में लोबसांग सांगे, राधानाथ स्वामी, राहुल बोस, बीके शिवानी, साध्वी भगवती, ईरा त्रिवेदी, कमलेश पटेल / दाजी, डॉ. चिन्मय पंड्या, आशीष विद्यार्थी, महेश भूपति, मुकेश बंसल, साइमन बोर्ग ओलिवियर, रिबका ब्लैंक आदि शामिल हैं।
सभी से मिलने और इस वर्चुअल फिटनेस फेस्टिवल में शामिल होने को लेकर खासे उत्साहित, बॉलीवुड अभिनेता राहुल बोस ने कहा, मैं सच में अपना सीक्रेट लॉकडाउन वेलनेस हैक आपके साथ साझा करने के लिए उत्सुक हूं। कोविड-19 के लिए धन जुटाने हेतु 3 मई को बीइंग योग का हिस्सा बनिये।
योग और फिटनेस के महत्व के बारे में बात करते हुए दिग्गज टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने कहा, मैं एक कठोर फिटनेस दिनचर्या का पालन करता हूं और लॉकडाउन के दौरान इसके प्रति प्रेरित रहना आसान नहीं रहा! जानिए मैं कैसे फिट रह रहा हूं और कैसे मैंने लॉकडाउन को एक बेहद ही उपयोगी समय में बदल दिया है।
Created On :   29 April 2020 4:30 PM IST