क्या कृति सैनन की कविता सुशांत की मौत मामले में कमेंट है?

Is Kriti Sanons poem a comment on Sushants death?
क्या कृति सैनन की कविता सुशांत की मौत मामले में कमेंट है?
क्या कृति सैनन की कविता सुशांत की मौत मामले में कमेंट है?

मुंबई, 8 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री कृति सैनन ने एक कविता लिखी है, जो अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर कमेंट मालूम पड़ती है।

कृति ने सुशांत के साथ 2017 मेंआई फिल्म राब्ता में काम किया था। उन्होंने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष शुक्रवार को पूछताछ के लिए पेश होने के बाद अपनी कविता इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जब मुंबई में भारी बारिश और आंधी-तूफान का आलम था।

कृति ने यह कविता अंग्रेजी में लिखी।

जिसका मतलब कुछ इस तरह है- यह एक धुंधला बादल है, कुछ साफ दिखाई नहीं दे रहा। लेकिन कहते हैं कि सच सूरज की तरह होता है, जो हमेशा मौजूद होता है। इसलिए, अटकलें लगाना बंद करें, बस धैर्य के साथ इंतजार करें।

कुछ समय के लिए तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होगी। लेकिन मेरे दोस्त याद रखना, कभी-कभी एक तूफान सूरज के चमकने के लिए बस रास्ता बना रहा होता है।

उन्होंने कैप्शन के साथ हैशटैगपेशन्स लिखा।

उन्होंने अपनी कविता के कैप्शन के साथ टॉर्नेडो, बारिश, बादल और सूरज की इमोजी भी पोस्ट की।

 

Created On :   8 Aug 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story