इसाबेल कैफ बेहद प्रोफेशनल हैं : दीप मनी
- इसाबेल कैफ बेहद प्रोफेशनल हैं : दीप मनी
नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ ने हाल ही में दीप मनी द्वारा गाए गीत माशाअल्लाह के साथ पंजाबी म्यूजिक वीडियो में अपना डेब्यू किया। उनका कहना है कि यद्यपि इसाबेल इंडस्ट्री में नई हैं, लेकिन वो बेहद पेशेवर हैं।
दीप ने आईएएनएस को बताया, मैं लोगों को सुझाव नहीं देता हूं। वह बेहद पेशेवर हैं और वीडियो में काफी अच्छा काम किया है। उन्हें गाना पसंद आया है और सबकुछ बहुत अच्छे से किया है।
उन्होंने आगे कहा, बेशक कई रीटेक हुए हैं, लेकिन ठीक है। एक नए चेहरे के साथ काम करने का अनुभव अच्छा है।
गाने और इसके वीडियो के बारे में बताते हुए दीप ने कहा, यह एक लड़की की खूबसूरती के बारे में है। मेरी नजर क्लब में एक लड़की पर पड़ती है और यहीं से गाने की शुरूआत होती है। यह कुछ ऐसा है जैसे कि उसकी खूबसूरती मुझे उसकी ओर खींच रही है।
दीप इससे पहले रेस 3 में सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम कर चुके हैं।
एएसएन-एसकेपी
Created On :   24 Nov 2020 2:01 PM IST