एक दूजे के हुए ईशा-आनंद, रॉयल मेहमानों का लगा तांता, देखिए Photos...
- आनंद पीरामल बारात लेकर मुंबई स्थित अंबानी निवास एंटीलिया पहुंच चुके हैं।
- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
- यूएस की पूर्व पहली महिला हिलेरी क्लिंटन भी शादी में शामिल होने पहुंचे हैं।
- मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बुधवार को यह रॉयल वेडिंग मुंबई स्थित अंबानी निवास एंटीलिया में हुई। आनंद पीरामल शाम को एंटीलिया में बारात लेकर पहुंचे, जिसके बाद शादी की रस्में शुरू की गईं।
शादी की फोटो भी अब सामने आने लगी हैं। इनमें ईशा और आनंद दोनों साथ नजर आ रहे हैं। दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। ईशा और आनंद दोनों ही कलर कॉर्डिनेटेड आउटफिट में नजर आए। ईशा ने जहां क्रीम कलर का लहंगा पहन रखा था, वहीं आनंद भी क्रीम कलर के शेरवानी में नजर आए।
इस हाई प्रोफाइल शादी में कई दिग्गज मेहमानों का तांता लगा रहा। सेरेमनी में शिरकत करने वाले गेस्ट की लिस्ट में राजनेता से लेकर बिजनेसमैन और कई बॉलीवुड-हॉलीवुड स्टार्स शामिल रहे। भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, यूएस की पूर्व पहली महिला हिलेरी क्लिंटन और जॉन कैरी भी इस शादी में शामिल होने पहुंचे। आइए देखते हैं इस रॉयल वेडिंग की कुछ तस्वीरें....
Created On :   12 Dec 2018 7:08 PM IST