ईशा कोप्पिकर अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए चेन्नई रवाना
- ईशा कोप्पिकर अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए चेन्नई रवाना
चेन्नई, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर जल्द ही चेन्नई में अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू करेंगी। रविवार को उन्होंने फ्लाइट में बनाया गया अपना एक बूमरैंग ट्वीट किया।
उन्होंने लिखा, शूटिंग शुरू और मैं चेन्नई के लिए रवाना। नया लुक, आपको कैसा लगा? इस बूमरैंग के लिए सिर्फ एक सेकंड के लिए मास्क हटाया था।
इसके एक दिन पहले ही उन्होंने हाजी अली दरगाह पर क्लिक की गईं अपनी कुछ तस्वीरें साझा की थीं।
5 दिसंबर को उन्होंने ट्वीट किया, हाजी अली दरगाह में हाजी रफत भाई के साथ गई और विश्व शांति के लिए प्रार्थना की। मेरी सभी शूटिंग जल्द शुरू होने के लिए आशीर्वाद मांगा।
ईशा एक विवाह .. ऐसा भी, डॉन और डरना जरूरी है जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। हालांकि अपनी पोस्ट में उन्होंने अगले प्रोजेक्ट का नाम नहीं बताया है। लेकिन पिछले महीने उन्होंने ट्वीट किया था कि टीम ने एक तामिल फिल्म अयलान की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में शिवकार्तिकेयन और रकुल प्रीत सिंह भी हैं।
एसडीजे/एसजीके
Created On :   7 Dec 2020 12:42 PM IST