आइसोलेशन परिवार की स्थिरता के लिए सही साबित हुई : रेबेका हॉल

Isolation proved correct for family stability: Rebecca Hall
आइसोलेशन परिवार की स्थिरता के लिए सही साबित हुई : रेबेका हॉल
आइसोलेशन परिवार की स्थिरता के लिए सही साबित हुई : रेबेका हॉल

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। आयरन मैन 3 की अभिनेत्री रेबेका हॉल कोविड-19 के चलते अपने परिवार के साथ एकांतवास में रह रही हैं और उनका कहना है कि यह लम्हा परिवार की स्थिरता के लिए सही साबित हुई है।

जिंदगी इस वक्त आइसोलेशन में रहकर किस तरह से बीत रही है, इसका जवाब देते हुए अभिनेत्री ने आईएएनएस को बताया, मैं अपने पति और दो साल के बेटे के साथ वक्त बिता रही हूं। मैं खुशकिस्मत हूं कि हमारे यहां एक बगीचा भी है, तो हम वहां जाकर कुदरत के साथ कुछ पल बिता सकते हैं और मुझे पता है कि ऐसे कई सारे लोग हैं, जिनके पास यह सुविधा नहीं है और मैं जानती हूं कि यह कितना मुश्किल है। मेरे विचार से, यह परिवार की स्थिरता के लिए मददगार साबित हुई है।

उन्होंने आगे यह भी बताया, मैं तो यही कहूंगी कि काश यह सब कुछ नहीं होता। यह वाकई में बेहद डरावना है, लेकिन इसके साथ ही मेरा यह भी मानना है कि धरती अब सांस ले रही है, जो काफी दिलचस्प है। यह एक ऐसा पल है, जो हमारी जिंदगी को परिपूर्ण करने के बारे में है। यह रूकने और वक्त को महसूस करने का एक अच्छा पल है।

रेबेका फिलहाल टेल्स फ्रॉम द लूप में लोरेटा के किरदार में नजर आ रही हैं, जिसे अमेजन प्राइम में प्रसारित किया जाता है। आने वाले समय में वह गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग में एजेग्जेंडर स्कार्सगार्ड और मिली बॉबी ब्राउन सहित और भी कलाकारों संग नजर आएंगी।

Created On :   28 April 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story