टीवी कलाकारों के लिए बॉलीवुड में जगह बनाना आसान नहीं है: रवि दुबे
मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता रवि दुबे का कहना है कि टेलीविजन अभिनेताओं के लिए बॉलीवुड में जगह बनाना, बड़ा नाम कमाना आसान नहीं है।
उन्होंने आईएएनएस से कहा, यह आसान नहीं है, क्योंकि कई पूर्व धारणाएं बीच में आ जाती हैं। लेकिन ये धारणाएं जल्द ही लुप्त हो जाएंगी।
रवि को लगता है कि मनोरंजन उद्योग को मरम्मत की जरूरत है।
उन्होंने कहा, आज हम जो कुछ भी हैं वह मनोरंजन उद्योग के कारण हैं। यह एक महान उद्योग है, लेकिन इसके सिस्टम को मरम्मत की जरूरत है। एक समय में हम सभी एक जैसी शुरू करते हैं और फिर अपने अंत तक पहुंचते हैं। यह ²ष्टिकोण में बदलाव लाने का समय है, मैं महसूस करता हूं कि हम एक विशाल कायापलट के मुहाने पर हैं।
रवि ने हाल ही में आंकड़े शीर्षक से एक कविता लिखी है। यह कविता बॉक्स ऑफिस नंबरों को लेकर उद्योग के जुनून पर एक टिप्पणी की तरह है।
Created On :   3 Aug 2020 11:00 AM IST