ऐसा लग रहा है हम किसी और युग में शूट कर रहे हैं : आयुष्मान
मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस) अभिनेता आयुष्मान खुराना कोविड महामारी के प्रकोप के बाद पहली बार अक्टूबर में फिल्म की शूटिंग पर वापस लौट रहे हैं। वहीं उन्हें लगता है कि यह अनुभव वास्तविक होना चाहिए।
उन्होंने कहा, मैं अक्टूबर में अभिषेक कपूर के साथ अपनी प्रोग्रेसिव प्रेम कहानी के लिए शूटिंग शुरू कर रहा हूं और मैं फिर से फिल्म के सेट पर जाने का इंतजार कर रहा हूं। ऐसा महसूस हो रहा है जैसे हम सभी किसी और युग में फिल्में बना रहे हैं।
महामारी के दौरान अभिनेता ने गृहनगर चंडीगढ़ में तीन नए विज्ञापन शूट किए हैं और उनका कहना है कि उन्होंने यह कदम उद्योग को पुन: शुरू करने की दिशा में उठाया है।
आयुष्मान ने कहा, मैंने अपने गृहनगर में रहते हुए कई चीजों की शूटिंग की है और यह मेरे लिए क्रू के साथ शूटिंग करने का अनुभव बहुत आरामदायक रहा। लंबे समय के बाद सेट पर होना और इतने महीनों के बाद काम करना ताजा अनुभव प्रदान कर रहा है।
उन्होंने आगे कहा, वायरस के डर को नियंत्रित करने और उसके साथ जीने में कुछ समय लगेगा, लेकिन मुझे लगता है कि मैं निश्चित रूप से सभी सुरक्षा उपायों के साथ अब पूरी तरह से काम करने के लिए तैयार हूं।
एमएनएस/आरएचए
Created On :   19 Aug 2020 1:30 PM IST