हंसमुख में वीर दास को देखना दिलचस्प होगा : निखिल आडवाणी
मुंबई, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। निखिल आडवाणी के आगामी शो हंसमुख में वीर दास को एक अनिच्छुक हत्यारे के रूप में दिखाया गया है।
वहीं बॉलीवुड के फिल्मकार का कहना है कि लोग अपने लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन को नए अवतार में देखकर आश्चर्यचकित होंगे।
नेटफ्लिक्स के शो के ट्रेलर में वीर को एक ऐसे कॉमेडियन के तौर पर दिखाया गया है, जिसे स्टेज पर परफॉर्म करने से पहले किसी की हत्या करनी पड़ती है। एक व्यक्ति के नाते उसे लोगों को मारना अच्छा नहीं लगता है, लेकिन स्टेज पर कॉम़ेडियन के तौर पर परफॉर्मेंस के दौरान किक पाने के लिए उसे ऐसा करना पड़ता है। वह दुविधा से जूझता है।
इस बारे में आडवाणी ने कहा, मेरे ख्याल से दर्शकों के लिए वीर को नए अवतार में देखना दिलचस्प होगा। कोई भी वीर को इस तरह देखने की कल्पना नहीं कर सकता है, क्योंकि वास्तविक जीवन में भी वह एक स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं। उन्होंने वास्तव में अच्छा अभिनय किया है। कहानी एक अनिच्छुक हत्यारे की है। यह नैतिक और महत्वाकांक्षाओं के बीच की लड़ाई है।
इस शो का निर्देशन निखिल गोंसाल्विस ने किया है और इसमें रणवीर शौरी, मनोज पाहवा, रवि किशन, अमृता बागची, सुहैल नैयर, इनामुल हक और रजा मुराद भी हैं।
Created On :   9 April 2020 1:30 PM IST