घर में बच्चों को पढ़ाने में जेम्स कॉर्डन के छूट रहे हैं पसीने
लॉस एंजेलिस, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। टेलीविजन होस्ट और अभिनेता जेम्स कॉर्डन के परिवार में उनकी पत्नी जूलिया के अलावा तीन बच्चे भी हैं और इन दिनों कोरोनावायरस महामारी के चलते घर पर रहने के दौरान इन तीनों को पढ़ाने में जेम्स को काफी मशक्कत उठानी पड़ रही है।
फीमेलपफस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, एंटरटेनमेंट टुनाइट से बात करते हुए जेम्स ने बताया कि किस तरह से वह आाजकल अपने बच्चों के साथ घर पर समय बिता रहे हैं और किस तरह से इन बच्चों को पढ़ाना किसी डरावने सपने के जैसा है।
अभिनेता ने कहा, घर पर पढ़ाना एक डरावने सपने की तरह है। टीचर्स के प्रति मेरी इज्जत और भी ज्यादा बढ़ गई।
इस बीच, 41 वर्षीय जेम्स अपने लेट नाइट टॉक शो पर भी घर से काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने घर के गैराज में इसका एक सेट बनाया है और शो के लिए उनका मेकअप फिलहाल उनकी पत्नी कर रही हैं।
Created On :   1 April 2020 11:00 AM IST