जसलीन रॉयल ने जीवनसाथी डॉट कॉम के साथ मिलाया हाथ, कपल्स के लिए लेकर आई शानदार कॉन्टेस्ट

जसलीन रॉयल ने जीवनसाथी डॉट कॉम के साथ मिलाया हाथ, कपल्स के लिए लेकर आई शानदार कॉन्टेस्ट
स्ट्रिंग्स ऑफ लव बाय जेएस जसलीन रॉयल ने जीवनसाथी डॉट कॉम के साथ मिलाया हाथ, कपल्स के लिए लेकर आई शानदार कॉन्टेस्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिन शगना दा और नचदे ने सारे जैसे हिट गाने देने वाली सिंगर जसलीन रॉयल ने इस सीजन में शादी करने वाले कपल्स के लिए मैट्रिमोनियल वेबसाइट जीवनसाथी डॉट कॉम के साथ हाथ मिलाया है।

फरवरी में शादी करने वाले कपल्स को अपनी लव स्टोरी शेयर करने के लिए इनवाइट किया है। मेगन विनर जसलीन की ओर से शानदार सरप्राइज मिलेगा।

ब्रांड ने कुछ लकी कपल्स के लिए उनके खास दिन को और भी खास बनाने के लिए कैंपेन स्ट्रिंग्स ऑफ लव बाय जेएस की घोषणा की।

जसलीन विनर लकी कपल को सरप्राइज देंगी। कॉन्टेस्ट 4 फरवरी 2023 से शुरु होगा, इसलिए जो कपल्स अपने शादी को बेहद खास बनाना चाहते हैं, वे अपनी लव स्टोरी शेयर करके कॉन्टेस्ट का हिस्सा बन सकते हैं।

जसलीन रॉयल ने कहा, यह मेरे लिए एक अलग एक्सपीरियंस है और मैं यह देखने के लिए एक्साइटिड हूं कि विनर कपल का रिएक्शन कैसा होगा। यह बेहद शानदार है और मुझे पूरा यकीन है कि कपल इसे लाइफटाइम सुनहरी यादों की तरह जीवन भर संजोकर रखेंगे।

सिंगर ने कहा, मुझे जीवनसाथी डॉट कॉम के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है। हम कपल के खास दिन में एक यूनिक और यादगार पल जोड़ना चाहते हैं। मैं हमेशा कुछ यूनिक और स्पेशल करना चाहती हूं, और मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से मेरी ड्रीम जर्नी की तरह है।

कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए कपल्स को पहले गूगल फॉर्म भरना होगा, लिंक जीवनसाथी के इंस्टाग्राम बायो पर उपलब्ध है। प्लेटफॉर्म के इंस्टाग्राम हैंडल को फॉलो करें और हैशटैग स्ट्रिंग्स ऑफ लव बाय जेएस का यूज करते हुए कॉन्टेस्ट पोस्ट पर कमेंट करें। कपल पोस्ट को दोबारा शेयर करके और जीवनसाथी और जसलीन को टैग करके एक्ट्रा प्वाइंट्स भी जीत सकते हैं।

एक लकी कपल को जीवनसाथी डॉट कॉम और जसलीन रॉयल द्वारा शानदार सरप्राइज दिया जाएगा, जो उनकी शादी को और भी खास बना देगा। इनके अलावा, अन्य कपल्स भी जीवनसाथी डॉट कॉम शानदार गिफ्ट हैम्पर्स जीत सकते हैं।

जीवनसाथी डॉट कॉम की ईवीपी और हेड-मार्केटिंग हिमानी बहुगुणा ने कहा: जीवनसाथी 25 साल के भरोसेमंद मैचमेकिंग और अनगिनत सफलता की कहानियों के लिए जाना जाता है। हम इस कॉन्टेस्ट के जरिए कुछ लकी कपल्स के खास दिन को और भी यादगार बनाना चाहते हैं। हम जसलीन के साथ साझेदारी को लेकर बहुत एक्साइटिड हैं। वह एक कमाल की सिंगर हैं और उन्हें देश के युवाओं का भरपूर प्यार मिलता है। उनके गाने ज्यादातर शादियों की जान बन जाते हैं।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   30 Jan 2023 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story