लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप पर आधारित अपने नए गाने पर जसलीन ने की बात

Jasleen talks about her new song based on long distance relationship
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप पर आधारित अपने नए गाने पर जसलीन ने की बात
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप पर आधारित अपने नए गाने पर जसलीन ने की बात
हाईलाइट
  • लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप पर आधारित अपने नए गाने पर जसलीन ने की बात

मुंबई, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। गायिका जसलीन रॉयल का कहना है कि उनकी वास्तविकता उनके संगीत में झलकती है क्योंकि वह अपने गीतों को कुछ इस कदर पेश करना चाहती हैं जिससे उनके श्रोता खुद को जोड़ सकें।

जसलीन कहती हैं, मेरे गानों में वास्तविकता की एक झलक होती है। इसमें या तो मेरे खुद के अनुभव होते हैं या किसी और के। मेरा मकसद हमेशा ऐसे गानों को बनाने का रहा है जिनसे मेरे श्रोताओं खुद को आसानी से जोड़ सकें।

जसलीन अपने नए गाने संग रहियो में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप का जिक्र उठाया है।

इस पर वह कहती हैं, उम्मीद करती हूं कि जब लोग मेरे इस गाने को सुनेंगे तो उन्हें एहसास होगा कि अगर किस्मत में रहा तो आपको अपना प्यार कहीं भी मिल सकता है और वह आपके लिए सही इंसान है, जो आपको निरंतर विकास के लिए प्रेरित करें, एक और बेहतर इंसान बनने की दिशा में मदद करें, तो दूरियां मायने नहीं रखती हैं।

उन्होंने आगे बताया, गीत के बोल आठ महीने पहले ही लिखे जा चुके थे और अब चूंकि महामारी के चलते अधिकतर कपल्स एक-दूसरे से दूर रहने की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो मैंने सोचा कि यह गाने को जारी करने का एक बेहतर समय है।

गाने के वीडियो में एक प्रेमी जोड़े की कहानी बताई गई है, जो भौगोलिक ²ष्टिाकोण से एक-दूसरे से अलग हैं और आपस में जुड़े रहने के लिए नए-नए तरीकों को ढूंढ़ने में लगे रहते हैं। इसमें यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को देखा जा सकता है।

उनके बारे में जसलीन ने कहा, मैं रणवीर के काम करने के ढंग की प्रशंसक रही हूं और मुझे लगता है कि गाने में ऑन-स्क्रीन वह अच्छे से तालमेल बिठा पाए हैं।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   10 Sept 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story