जेसन मोमोआ को योगा लगा अब तक का सबसे कठिन काम
- जेसन मोमोआ को योगा लगा अब तक का सबसे कठिन काम
लॉस एंजेलिस, 19 नवंबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार जेसन मोमोआ अपनी फिटनेस के लिए काफी मशहूर हैं, लेकिन उनका कहना है कि योगा उनके किए अब तक के सबसे मुश्किल कामों में से एक है।
पीपुल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता ने महामारी के दौरान खुद को किस तरह से फिट रखा, इस पर बात की और साथ में अपनी पत्नी लिसा बोनेट संग योगा करने की भी बात का खुलासा किया।
एक मैग्जीन को इंटरव्यू देते हुए मोमोआ ने कहा, मैंने योगा में हाथ आजमाया और यह मुझे मेरी जिंदगी में अब तक किए कामों में सबसे कठिन लगा।
उन्होंने मजाक करने के अंदाज में कहा, दो घंटे योगा करने से बेहतर मैं किसी कार को हवा में बेहतर उछाल सकता हूं, कपितान पर्वत पर चढ़ सकता हूं, लेकिन और अधिक झुक नहीं सकता। मेरे पैरों की मांसपेशियां बहुत सख्त है। यह बेहद दर्दनाक है।
इससे पहले मोमोआ ने कैनन द बारबैरियन में शक्तिशाली कैमरियन वॉरियर के किरदार में खुद को तैयार करने के बाद साल 2011 में योगा में पहली बार हाथ आजमाया था।
एएसएन-एसकेपी
Created On :   19 Nov 2020 2:00 PM IST