पुणे में पंजाबी म्यूजिक फेस्ट में प्रस्तुति देने के लिए तैयार हैं जस्सी गिल, बी प्राक
- पुणे में पंजाबी म्यूजिक फेस्ट में प्रस्तुति देने के लिए तैयार हैं जस्सी गिल
- बी प्राक
मुंबई, 24 जनवरी (आईएएनएस)। बी प्राक, जस्सी गिल, जैजी बी और परमिश वर्मा जैसे मशहूर पंजाबी गायक पुणे में क्रॉसब्लेड नामक एक लाइव कॉन्सर्ट में अपनी धमाकेदार प्रस्तुति देने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
29 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित होने वाले इस संगीत महोत्सव में बब्बल राय, ध्वनि भानुशाली, शर्ली सेतिया, मंज म्यूसिक, मिलिंद गाबा और अखिल सचदेवा भी परफॉर्म करते नजर आएंगे।
इस महोत्सव को आयोजित करने वाले ईवायपी क्रिएशन्स के संस्थापक निखिल द्विवेदी ने कहा, पंजाबी म्यूजिक को पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। इस महोत्सव में कई सारे पंजाबी कलाकार दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं और इस बार तो हमारे पास 40 से अधिक ऐसे कलाकार हैं जो इंडस्ट्री में बेस्ट हैं। हम न केवल बेहतरीन पंजाबी गाने देने का वायदा करते हैं बल्कि जिंदगी भर का एक अनुभव देने का भी हमारा आपसे वादा है।
इस महोत्सव का प्रस्तुतकर्ता गाना है।
Created On :   24 Jan 2020 10:30 AM IST