लॉकडाउन में पहले से कहीं ज्यादा काम कर रहे हैं जे बाल्विन

Jay Balvin is working more than ever in lockdown
लॉकडाउन में पहले से कहीं ज्यादा काम कर रहे हैं जे बाल्विन
लॉकडाउन में पहले से कहीं ज्यादा काम कर रहे हैं जे बाल्विन

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। ग्रैमी पुरस्कार विजेता मशहूर गायक जे बाल्विन ने कोविड-19 महामारी के चलते सर्वव्यापी लॉकडाउन के बीच अपने नए गाने के अनावरण का साहसिक कदम उठाया है। उन्हें इस बात की खुशी है कि लोग उनके इस नए प्रयास के साथ खुद को जोड़ रहे हैं और वह इतने में ही नहीं रूक रहे हैं। इस कोलंबियाई रेगटेन गायक का कहना है कि अब वह पहले से कहीं अधिक काम कर रहे हैं।

बाल्विन ने मार्च में उस वक्त अपने चौथे एल्बम कलर्स को जारी किया, जब सरकार द्वारा अधिकतर जगहों में स्व-एकांतवास का नियम लागू किया गया था।

बाल्विन ने इस बारे में आईएएनएस को बताया, मैं सिर्फ समय की वजह से इंतजार नहीं करना चाहता था। हम में से कोई यह नहीं जानता कि बाद में क्या होने वाला है। महामारी का प्रकोप अब भी जारी है, यह अभी तक नहीं रूका है। मैंने ऐसा अपने प्रशंसकों के लिए किया। मैं जानता हूं कि ये लोग अभी कठिनाई में अपना वक्त बिता रहे हैं। मुझे लगता है कि संगीत रोशनी व उम्मीदें देने का एक बेहतरीन तरीका है।

एल्बम में दस गाने हैं, जिन्हें विभिन्न रंगों का नाम दिया गया है।

बाल्विन ने आगे कहा, मेडिटेशन करने के दौरान मुझे यह विचार आया। मैंने अपने इन्हीं विचारों के आधार पर काम किया और इस तरह से यह एल्बम बनकर तैयार हुआ।

चारों ओर माहौल तनावपूर्ण होने के बावजूद इस एल्बम का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। लैटिन एल्बम की शीर्ष सूची में यह दूसरे पायदान पर पहुंच गया है।

वर्तमान समय में लॉकडाउन की अवधि में भी बाल्विन काफी व्यस्त हैं। उन्होंने कहा, मैं अभी पहले से कहीं ज्यादा काम कर रहा हूं। मैं कुछ न कुछ नया बना रहा हूं। मैं रूका नहीं हूं। मैं क्वॉरेंटाइन के इस लय के साथ बढ़ना नहीं चाहता हूं। मैं लेटे-लेटे नेटफ्लिक्स देखकर आगे क्या होने वाला है इस बारे में सोचकर वक्त नहीं बिताने वाला हूं।

Created On :   17 April 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story