जेना डुआन ने और बच्चे करने की योजना के बारे में बात की
By - Bhaskar Hindi |29 Jan 2020 4:30 AM IST
जेना डुआन ने और बच्चे करने की योजना के बारे में बात की
हाईलाइट
- जेना डुआन ने और बच्चे करने की योजना के बारे में बात की
लॉस एंजेलिस, 29 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी अभिनेत्री जेना डुआन दूसरे बच्चे के साथ गर्भवती हैं और उन्होंने इस बार में खुलकर बात की है कि वह भविष्य में और ज्यादा बच्चे करने की योजना बना रही हैं या नहीं।
डेलीमेल डॉट यूके के मुताबिक, ही सैड, एला डिजो पोडकास्ट में जेना ने बताया कि कैसे लोग उनसे भविष्य में और बच्चे करने को लेकर पूछते रहते हैं।
अभिनेत्री ने कहा, लोग मुझसे पूछते रहते हैं क्या अब और बच्चे नहीं करोगी? यह मेरे लिए बहुत दिलचस्प है। क्या मैं और बच्चे करना चाहती हूं? मैं नहीं जानती, मैं यह यूनिवर्स पर छोड़ती हूं।
डेना पूर्व पति चैनिंग टैटम से छह वर्षीय बेटी एवर्ली की मां हैं और अब प्रेमी स्टीन केजी के बच्चे की मां बनने वाली हैं।
Created On :   29 Jan 2020 10:00 AM IST
Tags
Next Story