हॉलीवुड में दमदार भूमिका को लेकर बोले जिम पार्सन्स

Jim Parsons said about his strong role in Hollywood
हॉलीवुड में दमदार भूमिका को लेकर बोले जिम पार्सन्स
हॉलीवुड में दमदार भूमिका को लेकर बोले जिम पार्सन्स

लॉस एंजेलिस, 24 अप्रैल (आईएएनएस) अभिनेता जिम पार्सन्स का कहना है कि रेयान मर्फी की आगामी हॉलीवुड में उनका किरदार एजेंट हेनरी विल्सन की भूमिका उनके जीवन के सबसे अधिक दमदार भूमिकाओं में से एक है।

मर्फी की सीमित सीरीज में महत्वाकांक्षी कालाकारों के एक समूह के बारे में दिखाया गया है जो दूसरे विश्व युद्ध के बाद हॉलीवुड में कुछ बड़ा करने की कोशिश करते हैं।

हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, मर्फी को यकीन था कि पार्सन्स विल्सन की भूमिका के लिए एकदम सही होंगे। सीरीज पर काम करने के बाद पार्सन्स ने माना कि उन्होंने अपने अंदर एजेंट के लिए सहानुभूति विकसित की थी।

किरदार में ढलने के लिए पार्सन्स को मेकअप की कुर्सी पर करीब एक से दो घंटे बिताने पड़ते थे।

उन्होंने कहा, मैं मेकअप के ट्रेलर को कुछ हद तक बदला हुआ महसूस कर रहा हूं और थोड़ा आजाद भी महसूस कर रहा हूं।

इसके बाद उन्होंने कहा, यह मेरे जीवन के अधिक दमदार अनुभवों में से एक है।

Created On :   24 April 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story