रिहैब में जाने से पहले गंभीर दुर्घटना से बचे थे जोक्विन फीनिक्स
लॉस एंजेलिस, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। ऑस्कर विजेता अभिनेता जोकिन फीनिक्स ने तब रिहैब का रूख किया था, जब निर्देशक वर्नर हजरेग ने उन्हें बताया था कि किस तरह वे अपनी लापरवाही के कारण जानलेवा कार दुर्घटना की चपेट में आते-आते रह गए थे।
एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, फीनिक्स ने बताया कि वह 15 साल पहले बायोपिक वॉक द लाइन की सफलता के बाद काफी पार्टी कर रहे थे।
जोकर स्टार ने जीक्यू मैगजीन से कहा, मैं दुनिया या अपने आप से उस तरह से नहीं जुड़ रहा था जैसा मैं चाहता था। मैं बेवकूफों की तरह इधर-उधर भाग रहा था, शराब पी रहा था, लोगों से पंगा लेने की कोशिश कर रहा था, बेकार के क्लब जा रहा था।
एक रात उनकी कार की दुर्घटना के बाद वह सिगरेट जलाने वाले थे। तभी जर्मन फिल्मकार हजरेग ने उन्हें रोका था।
फीनिक्स ने कहा, एक जर्मन भाषा में आवाज आई, थोड़ा सहज हो जाओ। उसके बाद निर्देशक ने उन्हें ध्यान दिलाया कि दुर्घटना के बाद कार से पेट्रोल लीक हो रहा था और वह खुद को एक विस्फोट के हवाले करने से कुछ ही पल की दूरी पर थे।
फीनिक्स ने उसके बाद ही रीहैब में प्रवेश किया। अब अभिनेता कहते हैं कि उन्हें पीने की जरा भी इच्छा नहीं होती है।
Created On :   11 April 2020 9:44 AM IST