जॉन लीजेंड व पत्नी क्रिसी टेगेन ने तीसरे बच्चे का किया स्वागत
डिजिटल डेस्क, लॉस एंजेलिस। ग्रैमी विजेता जॉन लीजेंड और उनकी पत्नी क्रिसी टिगेन ने एक और बच्चे का स्वागत किया है।
पीपुल पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे का जन्म शुक्रवार को हुआ था। इसकी पुष्टि जॉन ने की। 43 वर्षीय लेजेंड ने एक प्राइवेट कॉन्सर्ट में फैंस को बताया कि उन्होंने नन्हे बच्चे का स्वागत किया है।
क्या शानदार दिन है, उन्होंने कहा। सिंगर ने कहा कि अस्पताल में ज्यादा समय बिताने के चलते वह सो नहीं पाए, बावजूद इसके वे ऊजार्वान महसूस कर रहे हैं।
स्पेशल इवेंट में भाग लेने वालों ने तुरंत बेबी न्यूज सुनकर सोशल मीडिया का रुख किया।
फैंस ने जॉन लीजेंड ने अभी हमें बताया कि आज सुबह उनका बच्चा हुआ।
बता दें कि अक्टूबर 2020 में क्रिसी टेगने का मिसकैरेज हो गया था। अब इस कपल ने तीसरे बच्चे का स्वागत किया है। कपल के दो बच्चे है, बेटा माइल्स, जिनकी उम्र 4 साल से थोड़ी अधिक है, और बेटी लूना सिमोन, जिनकी उम्र 6 साल है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   14 Jan 2023 3:31 PM IST