जॉन लीजेंड ने बेघर शख्स की मदद की

John Legend helped the homeless
जॉन लीजेंड ने बेघर शख्स की मदद की
जॉन लीजेंड ने बेघर शख्स की मदद की

लॉस एंजेलिस, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। गायक जॉन लीजेंड ने हाल ही में एक बेघर शख्स की मदद की है। वह रविवार को वेस्ट हॉलीवुड के पास किसी काम से गए हुए थे। इस दौरान उनकी पत्नी क्रिसी टाइगन और दो बच्चे लुना और मिलेस उनके साथ नहीं थे।

मेट्रो डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, एटीएम से पैसे निकालने के बाद जॉन एक जरूरतमंद आदमी से जा टकराए और उसकी मदद करते हुए उन्होंने उसे दस डॉलर का एक नोट थमाया।

जॉन ने उस वक्त मास्क पहन रखा था, लेकिन उनके हाथों में दस्ताने नहीं थे, हालांकि जॉन ने कोरोनावायरस महामारी की इस घड़ी में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए शारीरिक रूप से दूरी पर्याप्त मात्रा में बनाकर रखा।

इस बीच जॉन इस वैश्विक स्वास्थ्य संकट के दौरान कई तरह से सामाजिक कार्यों में अपना योगदान भी दे चुके हैं। वह लेडी गागा के कॉन्सर्ट वन वल्र्ड : टुगेदर एट होम और ग्लोबल सिटीजन में भी शामिल हुए हैं।

पिछले हफ्ते जॉन ने टाइम 100 टॉक्स : फाइंडिंग होप में भी भाग लिया, जहां उन्होंने गीत लीन ऑन मी को पियानो की धुन पर बजाकर अपनी प्रस्तुति दी और अपनी इस परफॉर्मेंस से पहले उन्होंने कैदियों में कोविड-19 के खतरे के बारे में भी जागरूकता फैलाया, जिनमें कैद में रहते हुए संभावित रूप से इसका खतरा ज्यादा होता है।

Created On :   28 April 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story