जोनिता गांधी लाईं नया गाना हमराही

Jonita Gandhi brought new song Hamrahi
जोनिता गांधी लाईं नया गाना हमराही
जोनिता गांधी लाईं नया गाना हमराही

मुंबई, 21 सितंबर (आईएएनएस)। ड्रीम गर्ल फिल्म के गाने दिल का टेलीफोन के लिए तारीफें बटोर रहीं गायिका जोनिता गांधी अपने नए गाने हमराही के साथ वापस आई हैं।

इसे सागर ने लिखा है, जबकि अर्जुन हरजाई जोनिता के सह-गायक और संगीतकार हैं।

अर्जुन के साथ गाने को लेकर जोनिता ने कहा, कई सालों से मैं और अर्जुन एक साथ स्वतंत्र रूप से गाने को लाने का प्रयास कर रहे थे और मुझे खुशी है कि हमराही के साथ यह करने में हम कामयाब रहे। यह न ही लव और न ही पार्टी सॉन्ग हैं। यह जीवन की यात्रा में खुशी को गाता गीत है।

उन्होंने कहा, यह गीत हमारे लिए बेहद खास है और मुझे उम्मीद है जब लोग इसे सुनेंगे तो उन्हें भी यह अच्छा लगेगा।

Created On :   21 Sept 2019 9:30 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story