नई फिल्म के लिए निर्देशक त्रिविक्रम संग जुड़े जूनियर एनटीआर

Junior NTR joins with director Trivikram for new film
नई फिल्म के लिए निर्देशक त्रिविक्रम संग जुड़े जूनियर एनटीआर
नई फिल्म के लिए निर्देशक त्रिविक्रम संग जुड़े जूनियर एनटीआर
हाईलाइट
  • नई फिल्म के लिए निर्देशक त्रिविक्रम संग जुड़े जूनियर एनटीआर

हैदराबाद, 20 फरवरी (आईएएनएस)। तेलुगू स्टार जूनियर एनटीआर अपनी 30वीं फिल्म के लिए फिल्मकार त्रिविक्रम संग जुड़े हैं।

इससे पहले ये दोनों साल 2018 में आई फिल्म अरविंदा समेत वीरा राघवा में साथ काम कर चुके हैं, जो वाणिज्यिक रूप से सफल रही।

फिल्म निर्माण कंपनी हारिका एंड हसीन क्रिएशन्स के आधिकारिक ट्विटर अकांउट से एक ट्वीट किया गया जिसमें कहा गया, वह बड़ी घोषणा जिसका आप सभी को इंतजार था हाजिर है! हैशटैगएनटीआर30 के लिए जूनियर एनटीआर और त्रिविक्रम गारु फिर से साथ आ रहे हैं। उनकी इस फिल्म का निर्माण एनटीआर आर्ट्स ऑफिशियल के साथ मिलकर हारिका एंड हसीन द्वारा किया जाएगा..कई और रोमांचकर जानकारी के लिए साथ बने रहें।

हैशटैगएनटीआर30 के मुताबिक ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि फिल्म का शीर्षक एनटीआर30 है।

एनटीआर आर्ट्स के बैनर तले एनटीआर के भाई नंदामुरी कल्याण राम द्वारा इसका सह-निर्माण किया जाएगा। यह फिल्म साल 2021 की गर्मियों में रिलीज होगी।

Created On :   21 Feb 2020 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story