सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अब न्याय की उम्मीद : सुशांत के भाई

Justice now expected from Supreme Court verdict: Sushants brother
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अब न्याय की उम्मीद : सुशांत के भाई
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अब न्याय की उम्मीद : सुशांत के भाई

पटना, 19 अगस्त (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू ने अपने भाई की कथित आत्महत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट के सीबीआई जांच के फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से न्याय मिलने की उम्मीद है।

भाजपा विधायक नीरज कुमार ने कहा कि यह सिर्फ हम नहीं बल्कि सुशांत के सभी प्रशंसक चाहते थे। इस फैसले से काफी राहत मिली है।

उन्होंने कहा कि सीबीआई मामले की जांच करेगी, इससे हम सभी को अब न्याय मिलने की उम्मीद है।

सुशांत ने 14 जून को मुंबई के अपने आवास में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद 25 जून को उनके पिता के. के. सिंह ने पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की थी जिसमें अभिनेत्री व सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाए थे।

बिहार सरकार ने बाद में मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने भी बाद में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मामले को बिहार से मुंबई स्थानांतरित करने की अपील की थी।

एएसएन/एसएसए

Created On :   19 Aug 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story